Road Safety World Series | किसकी सेफ्टी और किनकी कमाई छोड़ गए कई सवाल
1 min readRoad Safety World Series | Whose safety and whose earnings are left many questions
मिडिया मैनेजर अजित ने कहा छत्तीसगढ़ में स्टेडियम, सुरक्षा बिलकुल मुफ्त मिली, देहरादून एसएसपी ने कहा हम तो लेकर रहेंगे 1.30 करोड़ सिक्योरिटी मनी
काजल पाण्डेय/रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचों की पूरी सीरीज़ में सभी ने खूब पैसे कमाए। टिकट भी रेट से की गुना ज़्यादा में बिकी। आयोजन से जुड़े हर शख्स की कमाई करोड़ों में थी। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा लिए उन्होंने भी अपनी पूरी फीस वसूले।
बताते हैं कि 2021 में सहवाग पेमेंट को लेकर हुए इश्यू के बाद इस बार इससे दूरी बनाये रखे। सबसे ज़्यादा पेमेंट इसके ब्रांड एम्बेस्डर और क्रिकेट के भगवन मने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दी गई। विदेशी खिलाडियों का भी अमाउंट लाखों में किया गया। जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेले। जिन राज्यों में मैच हुए वहां आयोजकों ने कुछ न कुछ दिया, सिवाय छत्तीसगढ़ राज्य को। सुरक्षा से लेकर प्रचार-प्रसार और स्टेडियम से लेकर परिवहन विभाग की सेवाएं बिलकुल मुफ्त मिलने का दावा रोड सेफ्टी के मिडिया मैनेजर अजीत बेज़बरुआ ने thenewswave से किया है। जबकि नियमानुसार इस तरह के किसी भी कमर्शियल कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही डिमांड और संख्या बल के अनुसार पुलिस व्यवस्था की सुरक्षा फीस जमा कराई जाती है. लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
देहरादून एसपी बोले हर हाल में लेंगे सुरक्षा निधि –
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का साफ कहना है कि क्रिकेट आयोजनकर्ताओं को पुलिस सिक्योरिटी मनी हर हाल में देनी ही पड़ेगी। भले ही यह इवेंट रोड सेफ्टी के लिए था, लेकिन आयोजकों ने कमर्शियल एक्टिविटी के तहत पुलिस फोर्स सुरक्षा मांगी थी। जिसके लिए 1300 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी दिन-रात मुस्तैदी से तैनात रहे। अब 1 करोड़ 30 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी का खर्च का ब्यौरा आयोजकों को एसपी सिटी और थाना रायपुर (देहरादून) के माध्यम से दे दिया गया है, जो उनको हर हाल में देना ही होगा। ऐसे में इस इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट के लिए देहरादून एसएसपी सहित 1300 पुलिस जवान और अधिकारी पहले दिन से कार्यक्रम संपन्न होने के अंतिम दिन तक सुरक्षा में मुस्तैद रहे। लेकिन आयोजनकर्ताओं ने अब तक सिक्योरिटी मनी जमा नहीं कराई है।
सुलगते सवाल –
1, इंदौर, देहरादून, कानपूर में चार्ज लिए जाने की खबर, छत्तीसगढ़ में क्यों मुर्रवत
2, आयोजकों-खिलाडियों ने करोड़ों कमाया फिर भी राज्य शासन ने क्यों दी फ्री सर्विस
3, इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट में सीएससीएस और बीसीसीआई क्यों नहीं हुई शामिल
4, सीएससीएस के क्यूरेटर, स्कोरर, बॉल बॉय और ग्राउंड एक्सपर्ट्स भी मुफ्त में मिले
5, मैच के दौरान प्लेयर्स का डोपिंग टेस्ट और एंटी करप्शन टीम क्यों नहीं रही तैनात
6, इंटरनेशनल इवेंट के लाइव प्रसारण में अनिवार्य है ऑनलाइन सट्टा रोकथाम के नियम
7, क्यों आयोजकों और बड़े खिलाडियों ने रोड सेफ्टी के लिए ज़रूरी प्रचार-प्रसार नहीं किया
8, क्या यह सच है कि ऑनलाइन सट्टा लायन किंग और उसका ओनर भी था दोनों मैच में
9, पीडब्ल्यूडी ने पहले टाला जड़ दिया था स्टेडियम में, फिर किसके दबाव पर ताला खुला
10, मेक माय ट्रिप की टिकट दरों और पर्चेस में क्यों था ज़मीं आसमान का फर्क , ब्लैक हुई टिकट
सीधी बात, मिडिया मैनेजर अजित से ये मिला जवाब
सवाल- आयोजन में सभी ने कमाया छग. को क्या मिला ?
जवाब- छग.शासन को कुछ भी देने की बात ही नहीं हुई, सब फ्री था।
सवाल- रोड सेफ्टी अवेयरनेस के लिए अपील, या कोई राशि दिए ?
जवाब- बैनर, पोस्टर या खिलाडियों से अपील और पैसे की जरुरत ही नहीं। आयोजन का नाम ही काफी था।
सवाल- डोपिंग टेस्ट या एंटी करप्शन की तैनाती आप लोगों ने किया था ?
जवाब- इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता, सम्बंधित विभाग से पूछिए।
सवाल- रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज़ से आप लोगों की कितनी कमाई और खर्च हुआ ?
जवाब- सहीं आंकड़े फ़िलहाल मेरे पास नहीं हैं। सुरक्षा, स्टेडियम फ्री था पर खिलाडियों को पेमेंट किया गया है।
सीएससीएस प्रवक्ता का कहना है –
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रवक्ता राजेश दवे का कहना है कि हमारा इस आयोजन से कोई लेना देना नहीं था। यह रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजकों का आयोजन था। हमें उन्होंने शामिल नहीं किया, अब क्यों नहीं किया इसका जवाब देना मेरे लिए मुश्किल है। वैसे स्कोरर, क्यूरेटर, बॉल बॉय संघ के थे।