KONDAGAON BREAKING : स्वास्थ्य विभाग अधिकारी गीता साना के खिलाफ़ कांग्रेसियों ने की शिकायत

Spread the love

नीरज उपाध्याय/ कोंडागांव:- जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर के पद पर पदस्थ श्रीमती गीता साना द्वारा विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप में लगातार कांग्रेस नेताओं सांसदों व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ अभद्र अशोभनीय भाषाओं का प्रयोग करते हुए दुष्प्रचार किया जाता है। साथ ही फर्जी व एडिटेड वीडियो को ग्रुप में डालकर भ्रामक जानकारी प्रसारित कि जाती है, जो कि छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन है व अपराध कि श्रेणी में भी आता है। इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी जिला कोंडागांव के मिडिया विभाग प्रमुख रितेश पटेल ने गीता साना के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

शासकीय कर्मचारी द्वारा शोसल मीडिया में राजनीतिक टिप्पणी करना अशोभनीय- रितेश पटेल

इस सम्बंध में जिला कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी रितेश पटेल ने कहा जिस ग्रुप में श्रीमती गीता साना द्वारा फर्जी वीडियो डाला जाता रहा है, जो कि अनुचित व अशोभनीय है। हालांकि उस ग्रुप में खंड चिकित्सा अधिकारी भी स्वयं मौजूद हैं फिर भी ऐसी गतिविधियों पर रोक न लगाना बीएममो की मौन सहमति को प्रदर्शित करती है। ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृति न हो।

राजनीति करनी है तो शासकीय सेवा छोड़ कर राजनीतीक पार्टी ज्वाइन करें-

जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गाँधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, वरिष्ठ कॉंग्रेसी मो.आशिक, मनीराम नेताम ने कहा अगर महोदया को राजनीती ही करनी है, तो शासकीय सेवा छोड़कर राजनीतीक पार्टी ज्वाइन करे शासकीय सेवा में रहकर इस तरह का कृत्य भ्रामक मिथ्या जानकारी परोसना अशोभनीय है। हम त्वरित व कड़ी कार्यवाही कि मांग करते हैं जल्द कार्यवाही नहीं होने कि स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *