January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Agnipath Scheme | अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया पीएम पर जोरदार हमला

1 min read
Spread the love

Congress leader Rahul Gandhi attacked PM strongly over Agneepath scheme

नई दिल्ली। अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री अपने मित्रों को तो देश के एयरपोर्ट देकर दौलतवीर बना रहे हैं लेकिन युवाओं को ठेके पर रखकर अग्निवीर बनाना चाहते हैं। उन्होंने ये बात कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन वाले दिन कही है। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस देशभर में सत्याग्रह कर विरोध जता रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर ‘दौलतवीर’ और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर ‘अग्निवीर’ बना रहे हैं। आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है और जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह –

देश के युवाओं से शुरू हुआ अग्निपथ योजना का विरोध अब राजनीतिक रूप ले चुका है। अब तक कई राजनीतिक दलों ने इस योजना का विरोध किया है। अब कांग्रेस ने इस योजना के विरोध देशभर में सत्याग्रह का आयोजन किया। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मोदी सरकार सेना में भर्ती की ये नई योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। कांग्रेस इस योजना के खिलाफ देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ कर रही है और अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रही है।

योजना को वापस लेने पर अड़ी कांग्रेस –

पश्चिम बंगाल में पवन खेड़ा, लखनऊ में अजय माकन, मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई में गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने कई शहरों में कमान संभाली हुई है और सम्मेलनों को संबोधित किया गया। इससे पहले ‘अग्निपथ की बात, युवाओं के साथ विश्वासघात’ शीर्षक नाम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया था। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे और युवाओं के बीच असंतोष का हवाला देते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *