कोरोना पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही
1 min readरायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है। प्रदेशभर में दिनरात प्रशासनिक महकमा अपने काम पर लगा है। केन्द्र, राज्य और जिला प्रशासन लगातार नागरिकों से सहयोग की अपील कर रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक सेवाएं चालू है। लेकिन लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और इकट्ठा हो रहे हैं।
रायपुर पुलिस सख्त
रायपुर पुलिस ने सोमवार सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों को धमकाया और बाहर न निकलने की समझाइश दी। पुलिस ने वाहनों में लाउडस्पीकर और सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
दर्ज हो रहे हैं मामले
प्रशासन के पास इस महामारी से निपटने के लिए सख्ती मात्र एक विकल्प है। बिना वजह घूमने वालों, कार्यक्रम के आयोजकों और अफवाह फैलाने वालों पर प्रदेश भर में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हर जगह प्रशासन की नजर है।