Sucide In CG | आईटीआई छात्रा ने की आत्महत्या, दंपति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

Spread the love

ITI student commits suicide, couple arrested, know the whole matter!

जशपुर। पति से मोबाइल में बात किए जाने के संदेह में महिला द्वारा विवाद किए जाने से शर्मिंदा हो कर आईटीआई की एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में दंपत्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव का है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा आरती पैंकरा ने घर में आत्महत्या कर ली थी। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना के दिन आरोपित महिला सुनिता पैंकरा, मृतका का अपने पति आरोपित इंद्रो पैकरा से प्रेम संबंध होने का संदेह किया करती थी। इस बात को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था।

मृतिका के स्वजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि 26 मार्च को कालेज से लौटने के बाद छात्रा बाड़ी में लगे हुए टमाटर की देखभाल करने चली गई थी। बाड़ी से वापस लौटने के दौरान उसे आरोपित सुनिता पैंकरा ने रास्ते में रोक लिया और पति इंद्रो से मोबाइल पर बात करने का आरोप लगाते हुए उसे खरीखोटी सुनाई, इसके बाद छात्रा ने घर आत्महत्या कर ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *