Chhattisgarh | बाघ के पैरों के निशान व दहाड़ की आवाज से दहशत में लोग, वन विभाग में जगह जगह लगाया कैमरा
1 min read
रायपुर। कबीरधाम जिले के पंडरिया इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, शहर से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर बाघ मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, क्रांति जलाशय, गरगरा, बंदौरा क्षेत्र में लगातार बाघ की आवाज सुनाई देती है। रहमान कापा गांव के पास बाघ ने भेड़ और एक बछड़े का शिकार भी किया था। शहर के आसपास इलाके में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं।
वही इस बात की जानकारी जैसे ही वन विभाग टीम को लगी तो उन्होंने इलाके में बाघ को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगाए हैं साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। खासकर रात के समय जंगल के इलाकों में जाने के लिए बचने कहा गया है।