November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Guru Ghasidas Jayanti 2021 | आज है गुरु घासीदास की जयंती, जानें उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। हर साल 18 दिसंबर को हमारे देश में गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाती है। गुरु घासीदास न केवल एक संत थे बल्कि एक समाज सुधारक भी थे। आपको बता दें कि गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंच नीच, झूठ-कपट का यह सब बहुत ज्यादा था।

उस वक्त बाबा घासीदास ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया साथ ही समाज मने जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया है। आज उनके जयंती के अवसर पर हम इनसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे है।

आइए जानते है… 

पारिवारिक जानकारी –

दरअसल, घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था थी। इस वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए और फिर इसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। आपको बता दें कि गुरु घासीदास जी का जन्म 18 दिसंबर 1756 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन था और उनकी धर्मपत्नी का सफुरा था।

ज्ञान की प्राप्ति –

दरअसल, गुरु घासीदास ने ज्ञान की प्राप्ति के लिए उन्होंने अथक प्रयास किये है। आपको बता दें कि गुरु घासीदास को ज्ञान की प्राप्ति छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील में बिलासपुर रोड (वर्तमान में) मंदिर स्थित एक पेड़ के नीचे तपस्या करते वक्त प्राप्त हुआ माना जाता है। जहां आज गुरु घासीदास पुष्प वाटिका की स्थापना की गई है। यह अब लोगों के लिए धार्मिक स्थल बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *