Cg Breaking | 7 दिन से नक्सलियों के कब्जे में रह रहे सब इंजीनियर को मिली आजादी, पत्नी अर्पिता लकड़ा की हुई जीत
1 min read
बीजापुर। 7 दिनों बाद आज जनअदालत में माओवादियों ने अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा किया है। रिहाई के दौरान इंजीनियर की धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा और मीडिया भी मौजूद रही।
7 दिन से थे नक्सलियों के कब्जे में –
बता दे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के इंजीनियर अजय लकड़ा बीते 7 दिनों से नक्सलियों के कब्जे में थे। 7 दिन पहले इंजीनियर ऑफिस के एक चपरासी लक्षमण परतागिरी के साथ गोरना-मनकेलि में सड़क निर्माण कार्य का मेजरमेन्ट लेने पहुंचे थे, जहां से नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया था। लेकिन दूसरे दिन चपरासी को नक्सलियों ने नगर के करीब बंडागुडा तालाब के पास छोड़ दिया।
पत्नी अर्पिता लकड़ा की हुई जीत –
अपहत इंजीनियर अजय लकड़ा को छुड़ाने के लिए मासूम बेटे के साथ पत्नी अर्पिता लकड़ा जंगलों की खाक छान रही थी। नक्सली क्षेत्र बुरजी में जाकर अर्पिता ने लोगों से मुलाकात की थी। आखिरकार माओवादियों ने इंजीनियर को रिहा कर दिया।