BIG BREAKING | एम्स की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, मौके पर दर्दनाक मौत, जोर की चीख से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
1 min read
रायपुर | राजधानी के एम्स अस्पताल से युवक ने नीचे छलांग मार दी| एम्स के दूसरी मंजिल से युवक के कूदने की वजह से हड़कंप मच गया| युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया|
क्या है मामला –
राजधानी के एम्स से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली| आत्महत्या से एम्स में हड़कंप मच गया है| एक जोर की चीख के साथ युवक ने अपनी आत्मलीला समाप्त कर ली|
जानकारी के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची| युवक एम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था| मृतक का नाम भोजकुमार साहू है, जो कैंसर जैसी बीमारी से परेशान था| मृतक भोजकुमार साहू आज दोपहर एम्स के दूसरी मंजिल से कूद गया| उसकी तत्काल मौत हो गई| पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जाँच में जुट गई है|