November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

अफ़सोस | CBI अफ़सर बनकर लूटपाट, बनना चाहता था Doctor नशे की लत ने बनाया चोर, यह एक वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी..

1 min read
Spread the love

 

बिलासपुर। बिलासपुर के एक शातिर बदमाश खुद को सीबीआई अफसर बताकर युवकों से मोबाइल और रुपए लूट लिया। लूट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस बदमाश को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की लत के चलते इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी एमएससी तक की पढ़ाई की है। लेकिन नशे की लत से बुरी तरह जकड़े इस युवक ने नशे की खातिर लूट की घटना को अंजाम दिया।

कथाकथित सीबीआई अफसर को मोबाइल देने के बाद युवक जब इसकी जानकारी लेने थाने पहुंचे तो तब उन्हें पता चला कि वे लूट का शिकार हुए हैं। युवकों ने बताया कि बदमाश की एक आंख पत्थर की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जोगी अमराई निवासी बलराम पाव ड्राइवरी का काम करता है और रतनपुर निवासी रामानंद यादव का ट्रैक्टर चलाता है। वह सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपने साथियों रविंद्र पाव, ओम प्रकाश पाव और जनार्दन पाव के साथ काम करने के लिए रामानंद यादव का ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर लच्छनपुर के लिए निकला था।

उन्हें रास्ते में एक युवक मिला और उन्हें खुद को दिल्ली से आया सीबीआई का अफसर बताते हुए कहा कि वह उन्हें पकडऩे के लिए यहां आया है। इसके बाद ट्रैक्टर में बैठ गया और अपने ऑफिस ले जाने के नाम पर ग्राम पेंडरवा ले गया। वहां एक बाड़ी में ट्रैक्टर रुकवाकर चाय पी।

इसके बाद कथाकथित सीबीआई अफसर उन्हें ग्राम गोंदईया ले गया, जहां सुबह करीब 7.30 बजे ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा और नीचे उतरकर सबका नाम, पता नोट किया और तलाशी ली। इसके बाद जेब से मिले दो मोबाइल और 500 रुपए पास रख लिया और सामान लेने के लिए उन्हें रतनपुर थाने बुलाया।

दूसरे दिन जब युवक सामान लेने के लिए रतनपुरा थाना पहुंचे तब उन्हें पता चला कि वे लूट का शिकार हुआ है। युवकों की शिकायत पर फौरन पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश में जुट गई।

जब ट्रैक्टर ड्राइवर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में ग्राम पेंडरवा गई और ग्रामीणों से पूछताछ की तो बता चला कि आरोपी आकाश भोसले है। पुलिस उसके घर गई, जहां पता चला कि वह खेत गया हुआ है। पुलिस जब आरोपी को पकडऩे खेत पहुंची को आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है। उसके पास से पुलिस ने लूट का सामान जब्त कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एमएससी पास है। डॉक्टर बनना चाहता था, पर गरीबी के चलते तैयारी नहीं कर पाया। फिर नशे के चक्कर में पड़ गया और चोरी व लूट जैसी वारदातें करने लगा। पकड़ा गया आरोपी आकाश पेंडरवा गांव का ही रहने वाला है। यहीं पर उसने ट्रैक्टर सवार युवकों को लाकर लूटा था और भाग निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *