November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Big News | कोरोना से ठीक हो रहें मरीज पर मंडराया नया ख़तरा, यह नई समस्या सीधे फेफड़ो पर कर रही असर… गंभीर विषय

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । देश में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आ गई हो लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। एक्सपर्ट डॉक्टरर्स का मानना है कि कोरोनावायरस फेफड़ो पर सीधा असर कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक इससे फाइब्रोसिस कहा जाता है। इसके कारण से फेफड़ा कोरोना संक्रमण से पहले के मुकाबले कड़ा हो जाता है।

रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर रोशन सिंह ने एक निजी न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू पर बताया कि फाइब्रोसिस कि यह समस्या ओपीडी में आने वाले मरीजों में बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है। पहले मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण निमोनिया हुआ। इलाज से निमोनिया ठीक तो हो गया लेकिन फाइब्रोसिस की समस्या आ गई। इस फाइब्रोसिस से मरीजों को लंबे समय तक सांस लेने में दिक्कत और सूखी खांसी आ रही है। कई मरीजों में बुखार की भी शिकायत है।

इसके अलावा 90 प्रतिशत मरीजों में कमजोरी, थकान और शरीर दर्द की शिकायत हो रही है। इधर, गंभीर संक्रमित जो आईसीयू में एडमिट थे, वेंटीलेटर पर थे, उनमें 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जिसमें लंग्स फाइब्रोसिस हो रहा है, जिसके कारण से उन्हें ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है। लापरवाही बरतने वालों की जान भी चली जा रही है। गंभीर संक्रमित मरीजों में लंग्स फाइब्रोसिस की शिकायत मिल रही है, यह एक गंभीर विषय है। अब ऐसे लोगों के बारे में एक चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे इनका इलाज किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *