May 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल के डॉ. सायंतानी मिश्रा ने गोल्ड तो डॉ. सुरेंद्र कुमार ने जीता सिल्वर मेडल.. AIIMS में हड्डी के कैंसर के इलाज के लिए प्रेजेंट किया था शोध पत्र..

1 min read
Spread the love

भिलाई नगर 28 जनवरी, 2020। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र भिलाई के दोनों ऑर्थो डीएनबी डॉ. सायांतिनी मिश्रा और डॉ. सुरेंद्र कुमार ने हाल ही में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य के ऑर्थोपेडिक सम्मेलन में स्नातकोत्तर छात्र शोध पत्र प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ. सायंतिनी मिश्रा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। जबकि डीएनबी डॉ सुरेंद्र कुमार को सिल्वर मेडल दिया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में एम्स रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर, आईएमएस बैंगलोर और अन्य शिक्षण संस्थानों के डॉक्टरों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने जेएलएन अस्पताल में हड्डी के कैंसर के सफल उपचार के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ मिश्रा एक बहुत अच्छी एथलीट भी हैं।

भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन के साथ जेएलएनएच और आरसी के निदेशक डॉ एस.के इस्सर, डीएमएचएस डॉ. मालिनी, डॉ. जोगेश, डॉ. संजय दिवेदी, डॉ. जयेश दवे और डॉ सी.एस. कुरुप ने उनके उपलब्धियों पर दोनों को बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *