कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई.. पार्टी ने अपने बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता.. आधा दर्जन नेता 6 साल के लिए हुए निष्कासित..
1 min readजशपुर। कांग्रेस ने अपने बागियों पर आज बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जशपुर नगर पालिका की पार्षद उर्मिला भगत और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज जनार्दन को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
कांग्रेस से बगावत करके पार्षदी का चुनाव लड़ने की हिमाकत करने वाले कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओ को काँग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के जशपुर जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा निष्कासन की कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में जशपुर नगरपालिका पार्षद उर्मिला भगत व नगरपंचायत के उपाध्यक्ष पंकज जनार्दन भी शामिल हैं।
बागियों की सबसे ज्यादा संख्या पत्थलगांव में है यहां इनकी संख्या 9 है जबकि जशपुर नगरपालिका में बागियों की संख्या 2 है।
आपको बता दें कि 16 एवं 17 दिसंवर को जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का 2 दिवसीय जशपुर प्रवास है। उनके प्रवास से पहले ही निष्कासन की बड़ी कार्रवाई की गई।