फ़र्ज़ी टूर पैकेज से रहे सावधान
1 min readसंवाददाता-अजरुद्दीन जोया
◆फर्जी टूर पैकेज से रहें सावधान
साल अपने अंतिम पड़ाव पर है। पूरी दुनिया नववर्ष की तैयारी और जश्न में लगी है। बड़ी संख्या में लोग जश्न के लिए किसी खास जगह में जाना पसंद करते हैं। होटलें और ट्रैव्हल्स एजेंसियां भी इस मौके पर खास इंतेजाम और नए ऑफर निकालती हैं।
आज ऑनलाइन खरीदी और टूर पैकेज का दौर चल रहा है। साइबर की दुनिया में एक से बढ़कर एक ठग बैठे हैं। ऑनलाइन ठग भी इस खास मौके का फायदा उठाने में पीछे नहीं है। टूर पैकेज में आकर्षक ऑफर और कम दाम के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है।
ऑनलाइन टूर पैकेज लेते समय सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है। सस्ते ऑफर और पैकेज के चक्कर में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
◆यह सावधानी रखें
◆जरूरत से ज्यादा लुभावने पैकेज से दूर रहें।
◆विश्वास पात्र वेबसाइट्स का उपयोग सुरक्षित रहता है।
◆ऑफर को कंपेयर और ठीक से चेक करें।
◆यूपीआई या क्यूआर कोड से पेमेंट के समय रकम सुनिश्चित करें।
◆पेमेंट के लिए ओटीपी देख समझकर ही साझा करें।