हत्या के मामलों में अमरीकी पुलिस अधिकारी बच क्यों जाते हैं?
1 min readDelhi/thenewswave.comएक अनुमान के मुताबिक़, अमरीका में पुलिस के हाथों हर साल क़रीब 1200 लोगों की मौत होती है, लेकिन क़रीब 99 प्रतिशत मामलों में पुलिस अधिकारियों पर किसी अपराध का केस दर्ज नहीं होता.
लेकिन जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए प्रदर्शनों और पब्लिक प्रेशर के बीच इस बार मामला दर्ज किया गया है.
फ़्लॉयड की गर्दन घुटने से दबाने वाले एक पुलिस अधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद तीन अन्य लोगों पर अपराध का समर्थन करने और उसे बढ़ावा देने का आरोप है. चारों को 8 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों को उम्मीद है कि फ़्लॉयड का मामला पुलिस अधिकारियों को ‘संरक्षण देने वाले’ क़ानून में कड़े बदलाव की वजह बनेगा.
अमरीकी क़ानून के तहत मिलने वाले संरक्षण की वजह से अमरीका में किसी को मार देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कभी मामला दर्ज ही नहीं होता.