सोनिया गांधी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा का हो इंतजाम
1 min readनई दिल्ली: कांग्रेस (Congr) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) पर भीड़ द्वारा किए गए पथराव की निंदा की. सोनिया गांधी ने भारत सरकार से अपील की है कि पाक अधिकारियों से इस मसले पर बात की जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए कहा जाए. साथ ही ननकाना साहिब पर भविष्य में ऐसा कुछ न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाए. इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा की थी. इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि परस्पर सम्मान और प्रेम की बदौलत ही कट्टरता के जहर को खत्म किया जा सकता है.
- राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘कट्टरता खतरनाक है और यह बहुत पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं होती. प्रेम, परस्पर सम्मान और समझ ही इस जहर को खत्म करती है.’