January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

साहू समाज के युवाओं ने जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी, धर्मजीत सिंह और राकेश छाबड़ा का फूंका पुतला..

1 min read
Spread the love

रायपुर/लोरमी 14जनवरी, 2020। जनता कांग्रेस जोगी के लोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा द्वारा गुंडागर्दी एवं मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राकेश छावड़ा ने न केवल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट टीचर लक्ष्मीकांत साहू के साथ सिर्फ गालीगलौज की है, बल्कि स्कूल में घुसकर मारपीट भी की है। जोगी कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश युवा साहू संघ ने जोगी कांग्रेस के नेता राकेश छाबड़ा का पुतला दहन किया। साहू समाज के युवाओं ने राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर जोगी कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राकेश छाबड़ा की गिरफ्तारी को लेकर पुतला भी फूंका। इस दौरान जोगी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा का पुतला जलाया गया।

गौरतलब है कि इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज तो कर लिया गया था। लेकिन आरोपी राकेश छाबड़ा की गिरफ्तारी नहीं हुई है बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी को जेसीसी के क्षेत्रीय विधायक एवं संबंधित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं का संरक्षण होना बताया जा रहा है। उन्ही लोगों के दबाव में संबंधित थाने द्वारा अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है बल्कि उल्टा लक्षमीकांत साहू को एवं स्कूल प्रबंधन को मामला वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है इस मामले में अब साहू समाज भी पीड़ित लक्षमीकांत साहू के लिए सामने आ गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेसीसीजे के बड़े नेताओं को चेतावनी दी गई थी कि अगर आरोपी को संबंधित थाने में 4:00 बजे तक सरेंडर नहीं कराया जाता है तो आरोपी को संरक्षण देने वाले जेसीसीजे के क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में आज शाम को 6:00 बजे बुढ़ापारा तालाब धरना स्थल के पास पुतला दहन किया जाएगा।

लेकिन साहू समाज के यूथ विंग के चेतावनी का असर जेसीसी के संरक्षण देने वाले नेताओं एवं आरोपी को नहीं पड़ा। जिससे आक्रोशित होकर समाज के युवा बॉडी द्वारा सैकड़ों मे इकट्ठा होकर जेसीसी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं लोरमी के क्षेत्रीय विधायक धरमजीत सिंह का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया।

यह पूरा मामला जिले के लोरमी इलाके के कोतरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का है जहां पदस्थ स्पोर्ट टीचर लक्ष्मीकांत साहू ने लोरमी छजका पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छावड़ा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी कि उसने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने एक साथी के साथ स्कूल पहुंचकर स्कूल में ही पढ़ रहे अपने बेटे के साथ कबड्डी खेल के दौरान चोट लगने की बात कहते हुए पहले तो गंदी गालियां दी उसके बाद फिर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

क्या है आरोप
लक्ष्मीकांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि राकेश छावड़ा स्कूल के प्रिंसिपल पर भी उन्हें स्कूल से हटवाने के लिए न सिर्फ दबाव बनाया बल्कि धमकी भी दी है कि अगर उसे स्कूल से नहीं हटाया गया तो हर रोज स्कूल में आकर गुंडागर्दी करेगा। इस घटना के बाद से शिक्षक डरा-सहमा है।

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समेत सैकड़ों युवा रहे मौजूद

पुतला दहन करने वालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरजीत साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, महासचिव योगेश साहू, पवन साहू ,रविशंकर साहू, प्रकाश साहू प्रेम साहू, दिलीप साहू, वारेन साहू, मनोज साहू, गौतम साहू, डॉक्टर दिनेश साहू, वानेश साहू, युवराज साहू, प्रफुल्ल साहू ,दुर्गा प्रसाद साहू ,रूपेश साहू ,रवि साहू कमलेश साहू ,राहुल साहू ,देवा साहू ,डेविड साहू, डेहरू राम साहू, रामेश्वर साहू ,लोकेश साहू सुरेंद्र साहू ,ललित साहू, डॉ पुनीत साहू सहित समाज के प्रदेश साहू संघ एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *