January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम का अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ हुआ न‍िकाह, टेन‍िस स्‍टार ने शेयर क‍िए फोटो..

1 min read
Spread the love
इसी साल अक्‍टूबर माह में सा‍न‍िया ने अपनी बहन अनम की पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद से जल्‍द ही शादी होने की पुष्‍ट‍ि की थी।
सानिया ने कहा था, ‘वह (बहन अनम) एक बेहतरीन लड़के से शादी कर रही है।उसका नाम असद (Mohammad Asaduddin)है और वह मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा है. हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से विवाह रचाने वाली सानिया ने तब यह भी जानकारी दे दी थी क‍ि शादी इसी साल दिसंबर माह में होगी और हम हाल ही में पेरिस से उसकी ‘बेचलर ट्रिप’ से लौटे हैं।
फोटो में ग्रीन कलर का ड्रेस सान‍िया पर खूब फब रहा है।दुल्‍हन के जोड़े में अनम भी खूबसूरत नजर आ रही हैं।अजहर के बेटे असदुद्दीन ने शेरवानी पहन रखी है।सान‍िया ने नवव‍िवाह‍ित जोड़े के साथ अपने कुछ सोलो फोटोज भी सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िए हैं।
 
इसी साल अक्‍टूबर माह में सा‍न‍िया ने अपनी बहन अनम की पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद से जल्‍द ही शादी होने की पुष्‍ट‍ि की थी. सानिया ने कहा था, ‘वह (बहन अनम) एक बेहतरीन लड़के से शादी कर रही है।उसका नाम असद (Mohammad Asaduddin)है और वह मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा है।हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से विवाह रचाने वाली सानिया ने तब यह भी जानकारी दे दी थी क‍ि शादी इसी साल दिसंबर माह में होगी और हम हाल ही में पेरिस से उसकी ‘बेचलर ट्रिप’ से लौटे हैं।
 
 
गौरतलब है कि सितंबर में अनम (Anam Mirza) ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें ग्लास विंडो पर पिंक कलर में ‘ब्राइड टू बी’ लिखा हुआ था। इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में अनम की शादी को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।अनम और असद पिछले कुछ समय से डेट कर रहे थे।इन दोनों ने अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे।सानिया ने वर्ष 2010 में पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर शोएब मलिक से विवाह किया था. इन दोनों का एक बेटा इज़ान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *