राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में बुजुर्गों द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

रायपुर, 25 जनवरी 2020 – राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में बुजुर्गों द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। तपस्या सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित समर्पण डे- केयर सेंटर से अश्वनी नगर में भ्रमण के लिए रैली रवाना हुई। कार्यक्रम प्रभारी जे. एस. ठाकुर ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। बुजुर्गों द्वारा रैली सेंटर से प्रांरभ होकर मुख्य मार्ग हनुमान नगर से होते हुए लाखे नगर चौक में समाप्त हुई। रैली में डे- केयर के समस्त बुजुर्ग एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। रैली में बुजुर्गों ने मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश युक्त बैनर लिये लोगों से निर्वाचन प्रक्रिया में व्यापक हिस्सेदारी का संदेश दिया। मतदाता दिवस का प्रमुख थीम “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” था।
उक्त आयोजन में संस्थान से सचिव प्रेम प्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा,फिजियोथेरेपिस्ट दिव्या अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी जे. एस. ठाकुर, साहचर्य सदस्य ख़ुशबू साहू, ममता तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।