राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन 21 फरवरी को : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
1 min readमहानदी-सोंढूर-पैरी नदी के संगम पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम में आयोजित माघी पुन्नी मेला का समापन 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम 7 बजे होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
मेले का शुभारंभ 9 फरवरी को हुआ था। साधु-संतों के सानिध्य में गरिमामय समारोह में मेले का समापन होगा। इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद द्वय सुनील सोनी, चुन्नीलाल साहू, विधायक अमितेष शुक्ल, धनेन्द्र साहू, डमरूधर पुजारी और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर सहित साधु-संत उपस्थित रहेंगे।