September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

यातायात पुलिस की नई पहल अब ट्रैफिक सियान की मदद से लोगों को करायेगे नियमों का पालन

1 min read
Spread the love

यातायात पुलिस की नई पहल अब ट्रैफिक सियान की मदद से लोगों को करायेगे नियमों का पालन

शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक सियान करायेगे यातायात का पालन

यातायात रायपुर दिनांक 4 मार्च 2020 पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने व लोगो मे यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने ट्रैफिक सियान को लेकर आया है। जो ठेठ छत्तीसगढ़ी अवतार मे ठेठ छत्तीगढ़िया भाषा में शहर के प्रमुख चौंक चौराहों पर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए समझाया जाएगा।इसके पूर्व पिछले 1 हफ्ते से सोशल मीडिया माध्यम से सावधान आ रहा है ट्रैफिक सियान करके एड चलाया जा रहा था ,जो रायपुर के लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु समझाइश देखा।

बता दे कि इस इसके पूर्व भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने अनेक जन जागरुकता अभियान चलाया गया।हर हर हेलमेट अभियान के तहत 25000 दोपहिया वाहन चालकों हेलमेट वितरण कर यातायात नियमो का पालन करने जन जागरूकता अभियान चलाया गया था।

आज दिनांक 4 मार्च 2020 को ट्रैफिक सियान रायपुर पहुंच चुका जो आते ही शहर के एसआरपी चौक, फाफाडीह चौंक व महिला थाना चौंक पर यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ता बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक, स्टाप लाइन को क्रास कर ज़ेबरा क्रासिंग मे खड़ा होने वाले वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चालक, व मोबाइल से बात करने वाले वाहन चालकों को नियमों के पालन कर वाहन चलाने समझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *