◆बजट के माध्यम से सरकार ने किसी भी वर्ग व क्षेत्र को अछूता नहीं रखा है। यह इस बात को दर्शाता है कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र व जन जन पर समान दृष्टि रख उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ बढ़ रही है – राजेश बिस्सा (वरिष्ठ प्रवक्ता पी.सी.सी.)
◆बजट आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बजट जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरते है – शारिक रईस खान( सचिव पी.सी.सी.)
◆नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी, कुपोषण, विधुतीकरण, जलसंवर्धन, महिला सुरक्षा, कुपोषण के लिए इस बजट में ठोस प्रावधान है,बज़ट में अन्नदाता एवं गुरुजनों का पूरा सम्मान किया गया है – मनीष दयाल(प्रवक्ता पी.सी.सी.)
◆युवाओं के लिए हर गांव में युवा समीति का गठन और आदिवासी संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं और हर वर्ग के उत्थान के लिए बजट में प्रावधान किया गया है जो कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच को दर्शाता है- राजेंद्र पप्पू बंजारे(सचिव पी.सी.सी.)
◆सरकार ने बेहद संतुलित और दुर्गामी सकारात्मक परिणाम देने वाली योजनाओं का समायोजन कर साबित किया है कि छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है – सुशील सन्नी अग्रवाल(अध्यक्ष युवा इनटक)
◆राज्य में 3 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरुकुल विद्यालय,5 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोबोटिक्स की आधुनिक प्रयोगशाला खोलने के निर्णय का प्रदेश के युवाओं ने स्वागत किया है।ये बज़ट युवाओं का हितैषी बज़ट है -रिज़वान खान(राष्ट्रीय संयोजक NSUI)