मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे राष्ट्रीय कृषि मेला का शुभारंभ , मेला में नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी की दिखेगी जीवन्त तस्वीर
1 min readराष्ट्रीय कृषि मेला 2020 राजधानी रायपुर के फल, सब्जी, उपमंडी प्रांगण तुलसी बाराडेरा में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
राष्ट्रीय कृषि मेला में नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी की दिखेगी जीवन्त तस्वीर
तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न हिस्से के प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। मेले में कृषि के आधुनिक तौर-तरीकें पर कृषि विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा के साथ है। कृषि और इससे जुड़े विभागों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
तुलसी बाराडेरा स्थित फल-सब्जी उपमंडी में लगभग 32 एकड़ क्षेत्र में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना का जीवन्त प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में इस योजना के चार घटकों- नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के मॉडल बनाए जाएंगे। इसके अलावा मछलीपालन, पशुपालन, रेशमपालन सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा उन्नत कृषि के लिए विशेषज्ञों की परिचर्चा का भी आयोजन होगा। राष्ट्रीय कृषि मेला में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम, कामधेनु विश्वविद्यालय, दुग्ध महासंघ और मंडी बोर्ड द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। इन स्टॉलों में अपने विभाग में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी जाएगी।
राष्ट्रीय कृषि मेले में न्यूमैटिक प्लांटर का होगा प्रदर्शन
रायपुर के तुलसी बाराडेरा में शुरू हो रहे 23 फरवरी से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले में आधुनिक तकनीक पर आधारित बीज बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर का प्रदर्शन किया जाएगा।