January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

बज़ट 2020, 5 लाख कमाने वालो को टैक्स नही देना होगा किन्तु सभी छूट छोड़ना होगा,पढ़े पूरी खबर

1 min read
Spread the love

समाज कल्याण

अनुसूचित जातियों, पिछड़ों के लिए ₹ 85,000 करोड़ ,बुज़ुर्गों, दिव्यांगों के लिए ₹ 9,500 करोड़
अनुसूचित जनजातियों / आदिवासियों के लिए ₹ 53,700 करोड़

कृषि / किसान

दूध, मांस, मछली के लिए किसान रेल चलाई जाएगी
कृषि उड़ान योजना की शुरुआत करेंगे, पूर्वोत्तर भारत को सर्वाधिक लाभ होगा

शिक्षा

नई शिक्षा नीति का ऐलान जल्द
शिक्षा क्षेत्र के लिए ₹ 99,300 करोड़ देने का प्रस्ताव

हेल्‍थकेयर

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69,000 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव

बुनियादी ढांचा

पांच नई स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी
2024 तक 6,000 किलोमीटर हाईवे बनेंगे
2024 तक 100 नए हवाईअड्डे बनेंगे

बैंकिंग और बीमा

‘निर्भीक’ नाम से नई बीमा योजना, कम प्रीमियम में ज़्यादा कवर मिलेगा
बैंकों में पांच लाख तक जमा पूरी तरह सुरक्षित
आयकर
टैक्स पेयर (करदाता) चार्टर बनाया जाएगा
करदाताओं को तंग नहीं किया जा सकेगा, हर करदाता को उत्पीड़न से बचाएंगे

रेल- यात्री सुविधाएं

27,000 किलोमीटर रेललाइनों का विद्युतीकरण होगा
‘तेजस’ जैसी और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी
PPP मॉडल के तहत 150 से ज़्यादा ट्रेनें चलाएंगे

विनिवेश

LIC में भी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
IDBI में हिस्सेदारी बेची जाएगी

स्‍वच्‍छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के लिए ₹ 12,300 करोड़
डिजिटल इंडिया
डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे
भारत नेट कार्यक्रम के लिए ₹ 6,000 करोड़
एक लाख पंचायतें भारत नेट से जुड़ेंगी

जल प्रबंधन

जल जीवन मिशन के लिए ₹ 11,500 करोड़

पोषण अभियान

पोषाहार कार्यक्रमों के लिए ₹ 35,600 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *