प्रदेश में खुले आम हो रही है पान मसाले और सिगरेट की काला बाज़ारी
1 min readपान मसाले और सिगरेट की कालाबाजारी
रायपुर। राजधानी में बजट के बाद पान मसाले और सिगरेट की जमकर कालाबाजारी हो रही है। बजट में सरकार ने तंबाकू उत्पाद बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद से ही मुनाफाखोर सक्रिय हो गए हैं।
नई दरें लागू होने से पहले ही पान मसाले और सिगरेट की जमाखोरी जमकर चल रही है। जिससे पुराने माल को अधिक दाम में बेचकर ज्यादा कमाई हो सके। जमाखोरी के कारण चर्चित कंपनियों के पान मसाले और सिगरेट का बाजार में सार्टेज चल रहा है। पान मसाला व सिगरेट मनमाने दाम में बेचा जा रहा है।
प्रदेश में सरकार बदल गई है, लेकिन मुनाफाखोरी का कारोबार बदस्तूर जोरशोर से चल रहा है। प्रशासनिक उदासिनता के कारण मुनाफाखोर आम आदमी को बेखौफ लूट रहे है।