पू्र्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह पर EOW ने कसा शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज,सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने की थी शिकायत
1 min readरायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे आईआरएस अधिकारी अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पूर्व नौकरशाह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. ईओडब्ल्यू के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.
उचित शर्मा ने दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन से शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने अमन सिंह पर अपने पद का दुरूपयोग करने, भ्रष्ट्राचार करने, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने शेल कंपनी बनाकर मनी लाण्ड्रिंग करने, फारेन में इन्वेस्ट करने तथा चिप्स में तैनाती के दौरान अनियमिता बरतने के गंभीर आरोप लगाया है. राज्य शासन ने इस शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है. जिस पर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
उधर इस मामले में शिकायतकर्ता उचित शर्मा ने कहा कि मैं ने काफी पहले शिकायत की थी. अब जाकर इस पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है. उम्मीद है इस मामले में जल्दी जांच किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ और भी शिकायतें हैं उम्मीद है कि ईओडब्ल्यू उस पर भी जल्दी जांच करेगी.