नगरीय निकाय चुनाव: सुकमा में कांग्रेस का वनवास खत्म, बीजापुर में BJP की बुरी हार
1 min readसुकमा/बीजापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनावों (Urban body elections) के परिणाम (Result) की स्थिति स्पष्ट होने लगी है. सुकमा (Sukma) और बीजापुर (Bijapur) जिले के सभी निकायों के परिणाम आ चुके हैं. सुकमा नगर पालिका में पिछले 15 सालों का वनवास खत्म हो गया है. यहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. नगर पालिका के 8 वार्डो में कांग्रेस का कब्जा हो गया है और बाकी 7 वार्डों में बीजेपी के पार्षद बने हैं. वहीं दोरनापाल नगर पंचायत में बीजेपी और कांग्रेस टाई हो गया है. जबकि वहां एक वार्ड का मतदान होना बाकी है.
नगर पालिका चुनाव को लेकर बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, जिनपर पूर्णत: विराम लग चुका है. सुकमा में कांग्रेस का वनवास खत्म हो गया है और निकाय गठन के बाद पहली बार कांग्रेस की सरकार बननी लगभग तय हो गई है. क्योंकि सुकमा में 8 पार्षद कांग्रेस के जीते हैं तो बीजेपी के खाते में 7 सीटे गई हैं. जबकि सुकमा जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में बीजेपी व कांग्रेस 7-7 पर टाई हो गया है. वहां एक वार्ड का मतदान होना बाकी है. क्योकि वहां के उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. यही वार्ड निर्णायक साबित हो सकता है.
बीजापुर में बीजेपी की बुरी हार
बीजापुर जिले में बीजेपी की बुरी हार हुई है. बीजापुर नगर पालिका के 15 वार्डों में से 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. बीजेपी सिर्फ 3 वार्ड में ही सिमट कर रह गई है. यहां से वार्ड क्रमांक 1 से बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर राणा, वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण कडती, वार्ड क्रमांक 3 में कांग्रेस प्रत्याशी रामबती मांझी, वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस प्रत्याशी बेनहुर रावतिया, वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस प्रत्याशी साहिल तिग्गा, वार्ड क्रमांक 6 में कांग्रेस प्रत्याशी सोनमती ताती, वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम सल्लूर, वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस प्रत्याशी जीतेन्द्र हेमला, वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी कविता यादव, वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस प्रत्याशी कलाम खान, वार्ड क्रमांक 11 से बीजेपी प्रत्याशी संजय रिवानी, वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस प्रत्याशी ललिता झाडी, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण डोंगरे, वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय, वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी प्रत्याशी घासीराम नाग की जीत हुई है.