जनसंचार विभाग के शोधार्थी KN किशोर ने किया यूजीसी नेट परीक्षा पास
1 min readरायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी के.एन.किशोर ने यूनिवर्सिटीज ग्रांटस कमीशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसम्बर 2019 में सहायक प्राध्यापक पद के लिए सफलता हासिल कर ली है।
के.एन. किशोर लगभग 20 वर्षो से अंग्रेजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय योगदान निभा रहे है। वर्तमान में वह जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में “राजनीतिक पार्टीयों के द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीतिक संचार” विषय पर शोध कार्य कर रहे है। इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजन और गुरुजनों को दिया है।
जनसंचार एवं समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी की सफलता के लिए बधाई दी है। वही बताया कि जनसंचार एवं समाजकार्य विभाग के विद्यार्थी लगातार नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहें है|
इससे पूर्व दिसम्बर2017 में प्रणय धर दीवान व वैभव राय, जनवरी 2017 के योगेश वैष्णव, आलोक साहू एवं गिरीश पटेल। वह 2016 में रूखसार परवीन एवं अभिषेक गोस्वामी भी यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर चुके है।