क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दम पर जीता जुवेंटस, उडीनेसे की टीम को 3-1 से दी करारी शिकस्त
1 min readतुरिन, रायटर। दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों की मदद से जुवेंटस ने इटली की लीग सीरी-ए के मैच में उडीनेसे की टीम को 3-1 से शिकस्त दी। जुवेंटस की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल खेला और इसका फायदा उसे गोल के रूप में मिला। जुवेंटस ने पहले हाफ में तीन गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में उडीनेसे की टीम सिर्फ एक गोल कर पाई।
इस जीत के बाद जुवेंटस 16 मैचों में 39 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि एक अंक पीछे इंटर मिलान दूसरे स्थान पर है। मिलान ने अभी 15 मैच खेले हैं। फॉर्म में चल रहे रोनाल्डो ने पिछले चार मैचों में पांच गोल किए हैं, जबकि इस सत्र में वह 19 मैचों में 11 गोल कर चुके हैं। नौवें मिनट में बॉक्स के अंदर रोनाल्डो को गेंद मिली और उन्होंने दो खिलाडि़यों को चकमा देकर गेंद को सीधा गोल पोस्ट में पहुंचा दिया।
37वें मिनट में रोनाल्डों ने दागा गोल
टीम को मैच में 1-0 से आगे करने के बाद रोनाल्डो यहीं नहीं रुके और उन्होंने 37वें मिनट में गोंजालो के पास पर गोल दाग दिया। गोंजालो ने रोनाल्डो को गेंद धीरे से पास की और फिर उन्होंने तेजी से गेंद को अपने बायें पैर से गोल पोस्ट में पहुंचाकर अपना और टीम के लिए दूसरा गोल किया। लियोनार्डो बोनुची ने 45वें मिनट में गोल करके जुवेंटस को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई।
पहला हाफ 3-0 पर खत्म हुआ जिसमें जुवेंटस की टीम भारी रही। दूसरे हाफ में जुवेंटस की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और उसके स्ट्राइकरों को उडीनेसे के डिफेंस को भेदने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच, टीम को एक गोल भी खाना पड़ा जब मैच के इंजुरी टाइम (90+4वें मिनट) में उडीनेसे के इगनासियो ने गोल कर टीम के हार के अंतर को कम कर दिया।
मैच जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि हमने जीत दर्ज की। हम इस मैच में आत्मविश्वास के साथ खेले और व्यक्तिगत प्रदर्शन का कोई महत्व नहीं है, यह टीम प्रयास है।” इस सत्र में जुवेंटस को हार पिछले सप्ताह मिली थी जब लाजियो ने उन्हें 3-1 से मात दी थी। इसके बाद मिलान शीर्ष पर पहुंच गया था।