January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को व्हाट्सएप पर किया ब्लॉक, हार्दिक पांड्या से भी जुड़ा था नाम!

1 min read
Spread the love

Urvashi Rautela ON WhatsApp ऋषभ पंत के करीबी एक सूत्र ने बताया कि उर्वशी रौटेला लगातार ऋषभ पंत को कांटेक्ट करने की कोशिश कर रही थीl…

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप पर फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को ब्लॉक कर दिया है। जब स्पॉट बॉय ने इस बारे में उर्वशी रौटेला से संपर्क किया तो उनके प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय दोनों की की आपसी सहमति से लिया गया थाl उर्वशी रौतेला अक्सर अपने निजी मामलों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

 

2018 में एक्ट्रेस का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से भी जुड़ा था और दोनों की पहली बार मीटिंग गौतम सिंघानिया की पार्टी में होने की बात भी सामने आई थी।

View this post on Instagram

locking down deals etc……♥️ . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #Dubai #UAE

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on Jan 8, 2020 at 11:50pm PST

हालांकि कुछ समय बाद ऐसे कयास लगाए गए कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया हैं। इसके बाद 2019 में एक और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनके डिनर डेट की खबरें वायरल हुई। रिपोर्ट में पाया गया था कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेलें जाने वाले निर्णायक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से ठीक एक दिन पहले दोनों डिनर डेट पर पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्य से उनकी बॉन्डिंग बहुत लंबे समय तक नहीं चली और जब ऋषभ ने गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ नए साल की पूर्व संध्या पर इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

I like me better when I’m with you 🧡🤷🏻‍♂

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on Jan 2, 2020 at 10:52am

जाहिर है उनकी पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह ईशा और उर्वशी को डेट कर रहे हैं। अब इस मोर्चे पर जो नई बात सामने आई है वह यह है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप और यहां तक कि फोन कॉल पर भी ब्लॉक कर दिया है। ऋषभ पंत के करीबी एक सूत्र ने बताया कि उर्वशी लगातार ऋषभ पंत को कांटेक्ट करने की कोशिश कर रही थीl इसके चलते उन्होंने उर्वशी को ब्लॉक करने का निर्णय लिया

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on Dec 26, 2019 at 5:10am PST

जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उनके प्रवक्ता ने यह कहा, यह एक दूसरे को ब्लॉक करने का एक सहमति से लिया गया निर्णय था। इसका मतलब ऋषभ-उर्वशी की कहानी का अंत यही होता है l अब वह किसी को डेट नहीं कर रही है, जबकि क्रिकेटर को प्यार मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *