कोरोना वायरस से अलर्ट पर चीन, उड़ानें-ट्रेनें सस्पेंड, 500 से अधिक संक्रमित
1 min readकोरोना वायरस के कारण पूरा चीन अलर्ट पर है. चीन ने वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को बिना इमरजेंसी शहर नहीं छोड़ने का गाइडलाइन जारी की गई है.
कोरोना वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार तक 543 लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिका में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है. अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग, मकाओ और मैक्सिको से भी घातक निमोनिया के मामले सामने आए.
‘वुहान शहर से बाहर नहीं निकलें’
चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी छुट्टियों के मौसम में और फैल सकती है क्योंकि इस दौरान लाखों लोग स्वदेश या विदेश में यात्रा करते हैं. इस कारण बीमारी के केंद्र वुहान शहर के लोगों को सलाह दी गई है कि वो शहर से बाहर न जाएं. स्टेट डेली चाइना डेली ने बताया कि वायरस के फैलने से 17 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं.
हाल ही में मध्य चीन के हूपेइ प्रांत की राजधानी वूहान समेत कुछ इलाकों में नए कोरोना वायरस संक्रमित न्यूमोनिया के मामले सामने आए हैं. इससे निपटने के लिए चीन की सरकार और विभिन्न स्थानीय विभागों ने सक्रिय रूप से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.