कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ पूरी तरह सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार-वार्ता में दी जानकारी
1 min readस्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां अपने सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया है। सभी जिलों में सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों की जांच, उपचार और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है।