अल्पसंख्यकों हेतु संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई
1 min readराजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट में अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयोग के सदस्य हफिज खान, कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक बीएस धु्रव, आयोग के सचिव श्री एमआर खान, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तनुजा सलाम सहित सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की पिछली बैठक की कार्रवाई के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम व विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभान्वितों की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों ने विभागों में अल्पसंख्यकों के हित में किए गए कार्यों के बारे में बैठक में बताया।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों को अल्पसंख्यक वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा तभी इन योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा।
कलेक्टर ने हर विभाग में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए अल्पसंख्यकों की विभागवार सूची बनाने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यकों हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए।