January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Yuvraj Singh | युवराज सिंह क्रिकेट पिच पर कर रहें है वापसी, फैंस को दिया संदेश, अपने चहेते क्रिकेटर को फिर से देखने लोगों में उत्साह

1 min read
Spread the love

 

 

डेस्क। युवराज सिंह का नाम शुमार भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होता है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप में वह विश्व विजेता भारतीय टीम के अहम अंग रहे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था।

39 साल के युवराज ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब उन्होंने फैंस को चौंकाते क्रिकेट पिच पर लौटने का ऐलान कर दिया है। युवराज ने बताया कि वह अगले साल फरवरी में मैदान पर वापसी करेंगे। साथ ही, इस ऑलराउंडर ने फैंस से मुश्किल वक्त में भी भारतीय टीम का साथ नहीं छोड़ने की अपील की।

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी का वीडियो शेयर करते हुए यह घोषणा की। गौरतलब है कि कटक में खेले गए उस मुकाबले में युवी ने 150 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उनके अलावा एमएस धोनी ने भी 134 रनों का योगदान दिया था।

दरअसल, कैंसर से उबरकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज ने कटक (2017) में खेले गए इस मैच में 127 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन बनाए थे। यह युवराज का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक था।

युवराज ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘तकदीर भगवान तय करते हैं। मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा। इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकती। आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। हमेशा समर्थन करते रहें। भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है।’

संन्यास के बाद युवराज हालांकि ग्लोबल टी20 लीग और ‘रोड सेफ्टी लीग’ में खेलते हुए दिखे हैं। युवराज ने इसका खुलासा नहीं किया कि वो कौन सा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। यह कयास लगाए जा रहे है वह एक बार फिर से ‘रोड सेफ्टी सीरीज (2022)’ में खेलेंगे। उनके करीबी सूत्रों ने हालांकि कहा कि हो सकता है कि वह विदेश में क्रिकेट लीग खेल सकते हैं।

युवराज इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर ‘ट्रेंड’ कर रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रशंसक फिर से उन्हें और महेंद्र सिंह धोनी को फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं। युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे।

इसके अलावा युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 1177 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे। युवराज ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम किए। साल 2017 में युवराज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जो इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *