Yaas Cyclone | छत्तीसगढ़ में अलर्ट, दिखने लगा है चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, अब तक 28 ट्रेनों को किया गया रद्द
1 min read
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर इन दिनों चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग (IMD) ने 24 घंटों के भीतर चक्रवात के गंभीर तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते आज (मंगलवार) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ में होगा असर –
यास चक्रवाती तूफान को छत्तीसगढ़ में आंशिक असर रहेगा. छत्तीसगढ़ के ओडिशा और झारखंड से लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ गर्जना, तेज हवा और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और झारखंड से सटे जिलों में बादल छाए रहने, तेज हवा और हल्की से मध्यम वर्षा 26 से 29 मई तक होने की संभावना है। इसके प्रभाव को देखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने जिले को अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए चक्रवात के मद्देनजर व्यापक तैयारी के आदेश दिया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है तथा यास चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश में नमी आ रही है। इसलिए प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। इसके कारण तापमान मंन कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों पर भी असर –
चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने अब तक 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें रविवार से 30 मई तक कैंसिल रहेंगी। इसके चलते हावड़ा, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई का सफर संभव नहीं हो सकेगा। रायपुर से गुजरने वाली और 6 ट्रेन रविवार को कैंसल हुई थी। शनिवार को 2 जबकि शुक्रवार को 9 रेल गाड़ियों का संचालन रद्द किया गया था। ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यास चक्रवात की चेतावनी के कारण इन्हें 24 मई से लेकर 29 मई तक के लिए रोका गया है।