January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

वर्ल्डोमीटर : कोरोना केस के मामले में भारत का तीसरा स्थान, अमेरिका में 29 लाख से ज्यादा केस, 1.32 लाख मौत

1 min read
Spread the love

 

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित केस के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रूस को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीसरे पायदान पर आ गया. हालांकि अब भी अमेरिका और ब्राजील इस मामले में भारत से आगे हैं. पाकिस्तान 12वें पायदान पर है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में इस समय 687,760 कोरोना मरीज हैं जबकि रूस में अब तक 681,251 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 13 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इस दौरान कुल 13,856 मामले दर्ज किए गए.

जबकि रूस में अभी 681,251 केस हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में 6,736 मामले सामने आए. तीसरे स्थान पर पहुंचे भारत से आगे अब सिर्प अमेरिका और ब्राजील रह गए हैं. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना संक्रमण के केस भारत में कुल संक्रमण केस की तुलना में दोगुना से कहीं ज्यादा है.

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त देश अमेरिका है जहां पर अब तक 29 लाख से ज्यादा यानी 2,953,014 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 17,244 नए केस सामने आए. अमेरिका में अब तक 132,382 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर है और वहां 1,578,376 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 64,365 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे पायदान पर पहुंचे भारत में कुल 687,760 केस दर्ज हो चुके हैं जिसमें 19,568 लोगों की जान जा चुकी है.

एक समय यूरोप में जमकर तबाही मचाने वाली यह महामारी अब वहां कम कहर बरपा रही है. यूरोप से रूस में सबसे ज्यादा महामारी फैली हुई है. रूस के बाद स्पेन (छठे), इंग्लैंड (आठवें) और इटली (10वें) शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं.

वर्ल्डोमीटर डॉट इंफो के अनुसार, टॉप 10 देशों में यूरोप और दक्षिण अमेरिका के 4-4 देश शामिल हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में ब्राजील के बाद पेरू (पांचवें), चिली (सातवें) और मैक्सिको (नौवें) शीर्ष 10 में शामिल हैं. जबकि पाकिस्तान में 228,474 केस आ चुके हैं और वह इस लिस्ट में 12वें नंबर पर है. इरान 11वें पायदान पर है जहां 240,438 केस आ चुके हैं जिसमें 11,571 लोग मारे जा चुके हैं. शीर्ष 12 देशों की सूची में भारत समेत एशिया के 3 देश शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *