January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

World Red Cross Day | रेडक्राॅस का उद्देश्य मानवता की सेवा – राज्यपाल हरिचंदन

1 min read
Spread the love

 

World Red Cross Day | The aim of Red Cross is to serve humanity – Governor Mr. Harichandan

रायपुर। राजभवन में आज राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सक्रिय रूप से कार्य करने वाले नि-क्षय मित्रों एवं जिलों के जिलाधीशों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। साथ ही रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मानवता की सेवा का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस युद्ध, महामारी या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बिना किसी भेद-भाव के सभी की सेवा करता है।

इस अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी की छत्तीसगढ़ इकाई, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है। रेडक्राॅस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, आयोजित करने के साथ ही गरीब मरीजों को इलाज के लिए राशि, दिव्यांग मरीजों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया जाता है। कोविड के दौरान रेडक्राॅस ने जो कार्य किया वह अतुलनीय है। रेडक्राॅस के कार्यकताओं ने फ्रण्ट लाइन वर्कर बन कर काम किया। उन्होेंने कलेक्टरों को महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को रेडक्राॅस में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का आव्हान किया।
राज्यपाल ने वर्ष 2025 तक छत्तीसगढ़ और भारत में टी. बी. बीमारी को जड़ से खत्म करने के अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में लगभग 22 हजार टी.बी. मरीजो को टी. बी. रोग से मुक्त करने के लिए विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, बैंक, उद्योग एवं अन्य संस्थाओं के लोगो को नि-क्षय मित्र बनने एवं प्रत्येक को कम से कम 100 टी.बी. रोगियों को गोद लेने की अपील की।

राज्यपाल स्वयं बने नि-क्षय मित्र

राज्यपाल श्री हरिचंदन, प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त अभियान में भागीदारी करते हुए राज्य के सुदूर आदिवासी जिला दंतेवाड़ा के 51 टी.बी. मरीजों के लिए आज स्वयं नि-क्षय मित्र बने और दूसरे अन्य लोगांे को भी नि-क्षय मित्र बनने का संदेश दिया। राज्यपाल द्वारा इन टी. बी. मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए दंतेवाड़ा की रेडक्राॅस शाखा को राशि प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन छत्तीसगढ़ रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल ने दिया। उन्होेंने बताया कि रेडक्राॅस विश्व के लगभग सभी देशो में कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ को टी.बी. मुक्त करने के लिए 1200 निक्षय मित्रों ने लगभग 2000 टी. बी. मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने बताया है कि बस्तर और मुंगेली जिले में जितने भी टी. बी. मरीज हैं, उन सभी के लिए नि-क्षय मित्र बनाये जा चुके है। रायपुर सहित सात जिलों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान सेंट्रल टी. बी. डिवीजन दिल्ली के राष्ट्रीय परामर्शदाता श्री डी. धर्मा राव, श्री रवि तिवारी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के निक्षय मित्रों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले जिले रायपुर, कबीरधाम महासमुंद, बस्तर, सूरजपुर, बालोद, और रायगढ़ जिले के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, रेडक्राॅस छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव डाॅ. रूपल पुरोहित, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, औद्योगिक संस्थानों व चेम्बर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधि, विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि, रेडक्राॅस सोसायटी के विभिन्न जिला शाखाओं के पदाधिकारी, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित थे।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अवलोकन किया राज्यपाल ने
विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान कर, मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान दिया। राज्यपाल ने शिविर का अवलोकन किया और रक्तदान करने वालों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *