अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धुर नक्सल प्रभावित इलाके में उत्साहपूर्वक मनाया गया महिला समूह सम्मेलन : दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडों ने कला जत्था के जरिए दिया नक्सली उन्मूलन का सन्देश
1 min readअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धुर नक्सल प्रभावित इलाके में उत्साहपूर्वक मनाया गया महिला समूह सम्मेलन : दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडों ने कला जत्था के जरिए दिया नक्सली उन्मूलन का सन्देश
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत समेली में जिला स्तरीय महिला समूह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर धुर नक्सल प्रभावित इलाके की हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर सम्मेलन में सहभागिता निभायी। महिला समूहों के सम्मेलन में दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडों द्वारा स्थानीय गोंडी बोली में कला जत्था कार्यक्रम प्रस्तुति के जरिये नक्सली उन्मूलन सम्बन्धी जागरूकता सन्देश दिया। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ डीएन लाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन माताओं-बहनों के लिये गौरवान्वित होने का है, सभी लोग मिलकर इस महत्वपूर्ण दिवस को मना रहे हैं। अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये प्रेरणा मिलेगी।