CG BIG BREAKING | 26 जनवरी के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना ने दिखाया असर, नही होंगें सांस्कृतिक कार्यक्रम, ना होंगे बच्चें शामिल, पढ़ें आदेश
1 min read
रायपुर । 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) में महज कुछ दिन शेष है| इससे पहले ही कोरोना ने अपना असर दिखा दिया| वैसे भी इस वायरस के कारण 2020 के कई आयोजनों पर असर देखने को मिला| अब इसका ग्रहण 2021 में भी लग रहा है| हालांकि देश सहित राज्य में कोरोना के मामले कम हो गए है| लेकिन सावधानी अभी भी जरुरी है|
इस क्रम 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के लिए सरकार ने प्रदेश के लिए गाइडलाइन जारी की| कोरोना के कारण इस बार 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इसके साथ स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर राज्य, जिला व जनपद स्तर पर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी किए हैं।
बता दे कि जारी आदेश के मुताबिक कोरोना के निदेर्शों का पालन करते हुए कार्यक्रम किए जाएंगे। हालांकि इस बार कार्यक्रम में स्कूली छात्र व छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं होगा।
कुछ लोगों को ही अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। राज्य स्तर पर राज्यपाल 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे, लिहाजा जिला व शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम 8 बजे के पहले खत्म कर लिया जाएगा।