November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कांग्रेस की मदद से अब लोग अपने परिजनों का कर सकेंगे अस्थि विसर्जन,श्रद्धांजलि वाहन दुर्ग से रायपुर, बिलासपुर होते हुये प्रयागराज जायेगी

1 min read
Spread the love

श्रद्धांजलि वाहन दुर्ग से रायपुर, बिलासपुर होते हुये प्रयागराज जायेगी

अस्थि विसर्जन हेतु अस्थिकलश प्राप्त कर संगम में प्रवाहित होंगे

रायपुर/26 मई 2020। कोविड -19 संकट के कारण लॉक-डाउन में आवागमन बंद होने के कारण प्रदेश से लोग अपने दिवंगत परिजनों का अस्थि विसर्जन प्रयागराज संगम में विसर्जित नही कर पा रहे है।

इस समस्या की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इनकी मदद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने फैसला लिया है कि राज्य के लोग अपने-अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करने हेतु अस्थि-कलश प्रयागराज भेजना चाहते है, इस हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध करायेगी, जिसमें पंडित भी साथ रहेंगे। लोगों से अस्थि -कलश प्राप्त कर पंडितगण विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजी में प्रवाहित करेंगे।

श्रद्धांजलि वाहन दुर्ग से व्हाया रायपुर, बिलासपुर होकर प्रयागराल रवाना होगी। वाहन के साथ व्यवस्था कांग्र्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरूण ताम्रकार के साथ सेवादल की 5 सदस्यीय टीम भी रहेगी।

जिस किसी को भी अस्थि-कलश प्रयागराज भेजना है वे, कृपया सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार मोबाईल नंबर 9826138090, 8889588090 पर संपर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *