Winter Session Of CG Assembly | जोरदार हंगामें के साथ कल तक सदन स्थगित, पूर्व मुख्यमंत्री सहित विपक्ष के बड़े नेता निलंबित
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतलकालीन सत्र का आज दूसरा दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र के आज दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया, सत्ता पक्ष के जवाब से अंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर लिया। इसे लेकर स्पीकार ने विपक्षी सदस्यों को फटकार भी लगाई और सत्र 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने पीएम आवास योजना को लेकर एक स्वतंत्र जांच कमेटी बनाने की मांग की, इस पर फिर से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर कहासुनी हो गई। सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होता देख अध्यक्ष ने कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया है।
जानियें क्या हुआ आज –
बता दे कि विधानसभा का आज दूसरा दिन भाजपा सदस्यों व विपक्षी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन की कार्यवाही कुल 1 घंटा 10 मिनट ही चल सका। इस बीच सदन में जनहित व शासकीय योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पटल पर ही नहीं आ पाया। इसकी मुख्य वजह भाजपा/ विपक्षी सदस्यों का हंगामा रहा। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने पीएम आवास को लेकर सवाल किया। इस पर पंचायत मंत्री ने विस्तृत रूप से इसकी जानकारी दी, लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि वे पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के जवाब से अंतुष्ट हैं।
कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को दो टूक कह दिया कि राज्य में इन योजनाओं पर ब्रेक लगने का मुख्य कारण केन्द्र सरकार है। यह सुनते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा तेज कर दिया और गर्भगृह में प्रवेश कर लिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत बेहद नाराज हुए और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले सहित अन्य विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया।
इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। सदन जैसे ही दोबारा शुरू हुआ विपक्षी सदस्यों ने निलंबन और पीएम आवास योजना को लेकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकार डा. महंत ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। आज सदन की कार्यवाही केवल 1 घंटा 10 मिनट चल सका।