February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Welcome Rahul Gandhi (Breaking) | सांसद राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री ब्रिगेड के साथ किया स्वागत

Spread the love

MP Rahul Gandhi reached Raipur, CM Bhupesh Baghel welcomed with Minister Brigade

रायपुर। सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ आगमन हो गया है, वे माना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों की टीम ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया है।

आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर VIP बस खड़ी है, जिसमें सवार होकर राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों की टीम साइंस कॉलेज के मैदान पहुंचेगी। यहां पर सांसद राहुल गांधी 2 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ शामिल हैं। साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन भी राहुल गांधी करेंगे।

वही, एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया है। राहुल गांधी का यह बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ दौरा है कई समय से उनके आने की जानकारियां मिल रही थी आखिरकार 3 फरवरी को राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *