January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Webseries Shooting In Raipur | ‘अनार्की’ वेबसिरिज का मुहुर्त, शॉट व शूटिंग का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति से प्रभावित फ़िल्म निर्माता

1 min read
Spread the love

Muhurta, shot and shooting of ‘Anarki’ webseries started, filmmakers influenced by Chhattisgarhi film policy

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण में काफी तेजी आई है। वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति से प्रेरित होकर अन्य राज्यों के निर्माता और निर्देशक भी अब छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने का प्रस्ताव लेकर आने लगे हैं। इसके अलावा वेबसीरिज की ओर भी लगातार उन्मुख हो रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्देशक तारिख खान के निर्देशन बनने जा रही “अनार्की हिन्दी वेबसीरिज का मुहुर्त, शॉट व शूटिंग का शुभारंभ रायपुर के बेबीलोन इन होटल में छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों हुआ।

इस वेबसीरिज की शूटिंग रायपुर शहर और रायपुर से लगे आस पास के इलाकों में किया जाएगा। निर्माता का कहना है कि इस वेबसीरिज की शूटिंग लगभग 55 दिनों की होगी। इस वेब सीरिज में बॉलीवुड के नामी कलाकार तिग्मांशु धुलिया, पीयूश मिश्रा, अनिता हसनंदानी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, शंकर सचदेव (रायपुर), रीमा जैन व अवी परदासनीया जैसे मुख्य कलाकार में नजर आएंगे।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से भी लगभग 50 से ज्यादा कलाकार इस वेबसीरिज में नजर आएंगे। ” अनार्की ” वेबसीरिज का निर्माण वार्तुल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड, अंबिका मल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईपी मूवीज एंड इंटरटेनमेंट और ईरा फिल्मस् के संयुक्त मार्गदर्शन और प्रयास से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *