January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Webseries Shooting In CG | जहानाबाद के रूप में नजर आएगा कवर्धा, एक और वेबसिरिज की शूटिंग शुरू, प्रदेश के कई स्थानों में होगा फिल्मांकन

1 min read
Spread the love

Kawardha will be seen as Jehanabad, shooting of another webseries begins, filming will be done in many places of the state

रायपुर। तिग्मांशु धूलिया की “द ग्रेट इंडियन मर्डर” के बाद प्रदेश में अब एक और वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है। इस सीरीज की शूटिंग के लिए कवर्धा में सेट लगाया गया है। सीरीज में छत्तीसगढ़ में शूट हुए हिस्से को जहानाबाद के रुप में दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा कर रहे हैं। इस सीरीज में कलाकार के तौर पर रजत कपूर और रित्विक भौमिक नजर आने वाले हैं। रजत कपूर अपने सीरियस रोल और मंझी हुई अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, फिल्म दृश्यम में वो तब्बू के पति का किरदार निभा चुके हैं। वहीं रित्विक इससे पहले बंदिश बैंडिट्स में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं।

जहानाबाद के रूप में नजर आएगा कवर्धा –

कवर्धा के कई अलग-अलग जगहों पर जहानाबाद को फिल्माया जा रहा है। इस सीरीज की शूटिंग के लिए 50 से ज्यादा सदस्यों की टीम यहाँ पहुँची हुई है। इस सीरीज के निर्माता “स्टूडियो नेक्स्ट प्रोडक्शन हाउस” हैं। इसी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति, सुपर स्टार सिंगर, और बहुचर्चित वेब सीरीज “स्कैम 1992” भी बनाई गई है।

प्रदेश के अन्य शहरों में भी होगी शूटिंग –

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल कवर्धा में शूट हो रही वेब सीरीज के कुछ सीन राजनांदगांव, कांकेर, और रायपुर में भी फिल्माए जा सकते हैं। वर्तमान शूटिंग शेड्युल लगभग 30 दिन का है जिसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही शूटिंग की जाएगी। यह वेब सीरीज बिहार के जहानाबाद शहर के प्लॉट पर आधारित होगी। इस वेब सीरीज की कहानी राजीव बरनवाल ने लिखी है और इसे ‘SONY LIV’ पर प्रसारित किया जाएगा।

इस वेब सीरीज के पटकथा लेखक और निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं। वे इससे पहले भी ‘जाने भी दो यारो’, ‘इस रात की सुबह नहीं’, ‘धारावी’, ‘हज़ारों ख्वाइशें ऐसी’, ‘चमेली’ और ‘खोया खोया चांद जैसी फिल्में बना चुके हैं।

4 फरवरी को रीलीज हो रही है छत्तीसगढ़ में शूट हुई पहली वेब सीरीज –

छत्तीगढ़ में शूट हुई पहली वेब सीरीज “द ग्रेट इंडियन मर्डर” 4 फरवरी से OTT प्लेटफॉर्म Disney +Hotstar में प्रसारित की जाएगी। यह एक मर्डर मिस्ट्री कहानी है। इस सीरीज में आशुतोश राणा, प्रतीक गाँधी और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है साथ ही इसे बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज के कई हिस्सों की शूटिंग छत्तीसगढ़ के विधानसभा सहित रायपुर के मेग्नेटो मॉल, डीडी ऑडिटोरियम में की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *