Weather Of CG | कहीं-कहीं पर भारी वर्षा, किसान होंगे परेशान, जानें कब तक छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
1 min read
रायपुर। देशभर में मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश हुई है तो कहीं-कहीं पर हुए भारी ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से बादल छाए हुए हैं, जिससे किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। वही, प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हुई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज दिन भर मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है, बादल छाए रहेंगे। वही, 14 जनवरी को छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी। रविवार तक छत्तीसगढ़ का मौसम ऐसा ही रहेगा। इस कारण किसानों की चिंता काफी बढ़ गई हैं। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गया हैं।