Weather Alert | 24 से 48 घंटों के अंदर देश के कई हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में बारिश की संभावना
1 min read
रायपुर । मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के अंदर ही देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। बारिश, आंधी और ओला वृष्टि की संभावना भी बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और ओला वृष्टि भी हो सकती है। वहीं विभाग ने कहा कि जब मौसम खुलेगा तब गर्मी तेजी से पड़ेगी और लू के थपेड़े भी सहने होंगे।
विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 से 19 मार्च को ओलावृष्टि हो सकती है। खासतौर पर पांच राज्यों में तेज हवा और बारिश हो सकती है। 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ का यही हाल रहेगा।
सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर अगले 5 दिनों के भीतर देश के बाकी राज्यों का तापमान नहीं बढ़ेगा। सौराष्ट्र और कच्छ में 16 और 17 मार्च, 2021 को हीट वेव की संभावनाएं बनी हुई है। यहां तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।