रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है,
जिसकी वजह से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी महसूस हो सकती है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली स्काईमेट वेबसाइट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम बदल सकता है।
मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी, वहीं महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी बारिश होगी। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। उत्तरी राजस्थान और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर के मध्य-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। विपरीत चक्रवाती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के इलाकों पर हवाओं में बना हुआ है।