November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Weather Alert In CG | प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, मौसम वैज्ञानिक ने कहीं यह बात

1 min read
Spread the love

There is a possibility of rain with thunder in many districts of the state, the meteorologist said this

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलता दिख रहा है। इस बीच छग के कुछ जिलों में तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है सूबे के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, गरियाबंद जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं यहाँ हल्की बारिश के लिए भी मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के उत्तर में पूर्वी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम स्थल मध्य छत्तीसगढ़ बना हुआ है। इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। परन्तु उत्तर छग में अधिकतम तापमान गिरावट होने की सम्भावना है, परन्तु कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *