January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Water Supply Stopped In Raipur | सोमवार से 26 टंकियों में सप्लाई बंद, आज भी दिखेगा असर, इस नंबर पर करें कॉल …

1 min read
Spread the love

Supply stopped in 26 tanks from Monday, effect will be visible even today, call on this number …

रायपुर। राजधानी के भाठागांव में निगम के फिल्टर प्लांट में दो संपवेल को इंटर-कनेक्शन की वजह से सोमवार की शाम से 26 टंकियों से पानी सप्लाई बंद होने का असर मंगलवार को दिखने लगा। शहर के कुछ इलाकों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई।
वही, बुधवार को भी असर देखने के लिए मिल रहा है। पानी की टैंकरों से सप्लाई की जा रही है।

बता दे कि ज्यादातर बस्तियों और ऐसे इलाकों में निगम के टैंकर पहुंचे, जहां बोर की सुविधा नहीं है। ज्यादातर लोगों ने पीने का पानी स्टॉक कर लिया है, जबकि निस्तारी काम के लिए बोर का उपयोग किया। फिल्टर प्लांट में इंटर-कनेक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है। कहा जा रहा है कि बुधवार को शाम तक सप्लाई शुरू की जा सकती है।

इन इलाकों में टैंकरों की जरूरत पड़ी –

पंडरी, मोवा, दलदल सिवनी, खम्हारडीह, चंगोराभाठा, रायपुरा, भाठागांव, सुंदर नगर, लाखे नगर, ईदगाहभाठा, गुढ़ियारी, शंकर नगर, पुरानी बस्ती, ब्राम्हणपारा, सदर बाजार, रामसागर पारा, तात्यापारा, जवाहर नगर, मौदहापारा, केलकरपारा, फाफाडीह आदि इलाकों में पानी टैंकर बहुत अधिक नहीं चले। कुछ-कुछ इलाकों में ही टैंकरों से सप्लाई की गई।

पानी की जरूरत हो तो यहां फोन करें –

जोन-1-9826206414, 9669458372,

जोन-2- 7970003229, 7987714791,

जोन-3-9926973174, 9669424062,

जोन-4- 9926918382, 8085787591,

जोन-5- 9425201179, 7587471726,

जोन-6- 9302656349, 7879136449,

जोन-7- 9926781512, 9301253511,

जोन-8- 7415004870, 9669458372,

जोन-9- 9425506358, 9179865353, जोन-10-9893694793, 9644743221

राजेन्द्रनगर-9770121235- 07714270248

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *