January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Watch Video | चिंतन शिविर में चिंता भूल कर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

1 min read
Spread the love

 

जगदलपुर। भाजपा बस्तर में चिंतन बैठक कर रही है, राजनीतिक चिंता के इस चितंन शिविर में बुधवार की शाम भाजपा दिग्गज नेताओं सभी टेंशन छोड़कर दिल खोलकर डांस किया।

बता दें कि जगदलपुर के एक होटल में आयोजित चिंतन शिविर में सभी शाम होते ही जुदा अंदाज बिखरते हुए दिखे। पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे बस्तर का ढोल, बांस से बने बाजे कलाकार बजा रहे थे। इस पर छत्तीसगढ़ी फेमस सांग ए पान वाला बाबू… की धून बजा रहे थे।

इस शिविर में स्थानीय कलाकारों को परफॉर्म करने बुलाया गया था। कलाकार अपने वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति देने लगे। इतने में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के प्रमुख रह चुके नंद कुमार साय ने कुछ नेताओं से मंच की ओर चलने का आग्रह किया, मुस्कुराकर नेता उनके साथ हो लिए। इसके बाद नंद कुमार साय गले में ढोल टांगकर खुद नाचने लगे।

इसके बाद यहां पूर्व CM डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, केदार कश्यप पहुंचे। इनके साथ भाजपा के प्रदेश संगठन के अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पदाधिकारी पवन साय भी खुद को रोक नहीं पाए। टी शर्ट पहने राज्य सभा के सांसद राम विचार नेताम और नेता शिव रतन शर्मा भी झूमते हुए पहुंच गए। बृजमोहन अग्रवाल ने सभी नेताओं का हाथ पकड़ा और एक साथ नाचने लगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *